नालंदा : पुलिस वाहन ने बाइक सवार को कुचला, विरोध में लोगों ने पुलिस की गाड़ी में की तोड़फोड़
नालंदा से बड़ी खबर है. जहां बुधवार को एक पुलिस वाहन ने एक बाइक सवार को कुचल दिया. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर उत्पात मचाया और पुलिस वाहन समेत कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की. घटना रहुई थाना क्षेत्र के मंदिलपुर गाँव के फोरलेन पर घटी.
बताया जाता है कि मंदिलपुर फोरलेन पर पुलिस की गाड़ी की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान पुलिस वाहन को आग के हवाले करने का भी प्रयास किया. मगर पुलिस की तत्परता से आग लगाने से बचा लिया गया. आक्रोशित ग्रामीण इस जगह पर ओवरब्रिज की मांग कर रहे थे.
लोगों का कहना था कि इस क्रॉसिंग के दोनों ओर दर्जनों गाँव हैं. जहां प्रत्येक दिन सैकड़ो लोग बाजार समेत अन्य जगह आते-जाते हैं. ओवरब्रिज नही रहने के कारण आए दिन सड़क हादसा होता रहता है. वहीं हंगामा की सूचना मिलते ही नूरसराय के सीआई अशोक कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुँचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने में जुट गए. उधर, घायल बाइक सवार को इलाज के लिए विम्स रेफर कर दिया गया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.