नालंदा : किशोरी से छेड़खानी मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर सड़क पर उतरे लोग, आगजनी कर किया रोड जाम
नालंदा में एक किशोरी के साथ छेड़खानी के विरोध में गुरुवार को ग्रामीणों ने हिलसा-योगीपुर मुख्य मार्ग को जाम कर सड़क पर आगजनी करते हुये जमकर बवाल काटा.
दरअसल, हिलसा थाना क्षेत्र के मलामा गांव में बीते मंगलवार को गांव के ही कुछ लफंगों द्वारा सरकारी चापाकल से पानी लाने गयी एक किशोरी के साथ छेड़खानी की गई थी. वहीं किशोरी के शोर मचाने पर जब गांव के लोग बचाने गए तो लफंगों ने ईंट-पत्थर से उनपर हमला कर दिया. जिसमे दो ग्रामीण घायल हो गए.
मामले में पीड़ित किशोरी के पिता द्वारा हिलसा थाना में चार लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर भी दर्ज कराया गया, लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाबजूद पुलिस द्वारा किसी की गिरफ्तारी नहीं करने से आज लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर आगजनी कर बवाल काटा. जिसके बाद हिलसा थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद मौके पर पहुंच ग्रामीणों को शांत कराने में जुटे हुए हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.