नालंदा : लॉकडाउन के बाद सब्जी मंडियों में जान जोखिम में डाल लोग कर रहे हैं खरीदारी
नालंदा में कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन के बाद जहां एक ओर खाद्यानों की कालाबाजारी हो रही है, वहीं नालंदा के सब्जी मण्डियों में सब्जियों के दामो में काफी गिरावट आ गयी है. मगर छोटे-छोटे दुकानदार ऊंचे दामों में सब्जी बेच रहे हैं.
सब्जियों की बढ़टी कीमत को देखते हुए आज बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर सब्जी मंडी में अहले सुबह ताजा सब्जी खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने जमकर खरीदारी की.
सब्जी विक्रेताओं की माने तो जिले के आस पास के क्षेत्रों में भारी मात्रा में सब्जी का उत्पादन होता है. मगर निर्यात नही होने के कारण मंडी में आनेवाले लोगों के बीच ही बेचनी पड़ रही है. इस कारण दामों में गिरावट आ रहा है.
बहरहाल, लॉकडाउन होने के बाद एक जगह इतनी भीड़ लगाना अच्छी बात नही है. लोगों को भी चाहिए कि ऐसे भीड़ भाड़ वाले जगह पर जाने से बचे और वैसे जरूरी सामानों की खरीदारी के लिए नजदीकी इलाके में ही जाएं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.