नालंदा : क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती लोगों ने पुलिस-प्रशासन की टीम पर किया हमला, जवान की लूटी रायफल
नालंदा से बड़ी खबर है, जहां बिंद स्थित एक क्वारेंटाइन सेंटर पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम पर क्वारेंटाइन किये गए लोगों ने हमला बोल दिया. हमले में जहां लोगों ने बिंद बीडीओ की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं एक पुलिस जवान की रायफल लूटने के साथ-साथ थानाध्यक्ष समेत तीन जवानों को जख्मी भी कर डाला.
बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम कथराही मोड़ स्थित निजी स्कूल गुरुकुल विद्या पीठ में बने क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती लोग मनपंसद खाना की मांग करते हुए हंगामा करने लगे. जिसकी सूचना पाकर पुलिस औऱ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आक्रोशितों को समझने का प्रयास किया तो उन्होंने हमला कर दिया. लोगों बने रोड़ेबाजी करते हुए पुलिस-बीडीओ समेत तीन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद होमगार्ड जवान की राइफल लूट ली. कुछ मीडिया कर्मियों की भी प्रवासियों ने पिटाई की.
वहीं घटना की सूचने के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया. जख्मी थानेदार ने बताया कि हंगामा की सूचना पर पुलिस और बीडीओ सेंटर पहुचकर लोगों को समझा रहे थे उसी दौरान भर्ती लोग औऱ उतरथू के ग्रामीणों ने हमला कर दिया. लोगों ने एक जवान का हथियार भी लूट लिया. वहीं डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने वालो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. लूटी गयी रायफल को पास के झाड़ी से बरामद कर लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलवक्त, जख्मी थानाध्यक्ष राकेश कुमार, जवान प्रमोद कुमार सिंह और चालक नरेश कुमार को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.