नालंदा : पटवन के विवाद गोली मारकर बुजुर्ग की हत्या, मारपीट में चार जख्मी
नालंदा से बड़ी खबर है, जहां चंडी थाना इलाके के बेलधन्ना गांव में पटवन विवाद में जमकर बंदूकें गरजी, जिससे गोली लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. वहीं मारपीट की घटना में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी एक ही परिवार के बताए जाते हैं. मृतक स्व हरिनंदन यादव के 60 वर्षीय यसवंत गोप है जबकि घायलों में उनके तीन पुत्र एवं एक चचेरा भाई शामिल है.
घटना के बारे में मृतक के भाई ने बताया कि मंदिर के पास की सूखी खाई में वेलोग तीन दिनों से पटवन के लिए पानी गिरा रहे थे. रविवार को गोतिया के लोग भज्जु यादव, नीतीश कुमार, राजेश गोप और वीरमणि यादव के द्वारा उसी खाई में मोटर लगा पटवन का कार्य किया जाने लगा. जब उनलोगों ने इसका विरोध किया तो पहले तो लाठी डंडे चलने लगे और देखते देखते गोलियां चलने लगी. इसी बीच एक गोली यशवंत गोप को लग गई. आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले कर जाने लगे, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. घायलों में यशवंत गोप के बेटे मंटू गोप, रोशन गोप, बच्चु यादव एवं चचेरा भाई धर्मवीर यादव शामिल है. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी रेफर कर दिया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बदमाशों के द्वारा दर्जनों राउंड फायरिंग की गई. पूर्व से ही यशवंत गोप के गोतिया के लोगों ने करीब एक दर्जन बदमाशों को बुला कर रखा था. जिन्होंने दहशत फैलाने के उद्देश्य से दर्जनों राउंड फायरिंग की. वहीं गोलीबारी से हुई मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है. वहीं गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कैंप कर रही हैं. चंडी थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हैं. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.