नालंदा : दूसरे दिन चेन्नई से करीब 11 सौ प्रवासी पहुंचे बिहारशरीफ
नालंदा जिले में प्रवासी और लॉकडाउन में फंसे लोगों के आने का सिलसिला जारी है. दूसरे दिन चेन्नई से चलकर स्पेशल ट्रेन करीब पांच घंटो के बाद बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां सभी लोगों को स्टेशन परिसर में बनाए गए काउंटर पर नॉर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद नास्ता का पैकेट देकर बस की मदद से दीपनगर के गोलापर हवाई अड्डा में बनाए गए वाहन कोषांग पहुंचाया गया.
इस मौके पर मोनिटरिंग कर रहे डीएम योगेंद्र सिंह ने बताया कि आज करीब 11 सौ प्रवासी मजदूर नालंदा आए हैं, उनकी सारी प्रकिया पूरी होने के बाद हवाई अड्डा से उनके होम डिस्ट्रिक्ट और प्रखण्डों में भेजा जाएगा. जिसके बाद उन्हें क्वारेंटाइन किया जाएगा. वहीं मजदूरों की माने तो लॉकडाउन में सभी कंपनी बंद हो गए थे. धीरे धीरे कर जमापूंजी भी खत्म हो गयी. जिसके बाद खाने के लाले पड़ गए थे. अपनो और घर की बहुत याद सता रही थी. अब यहां पहुंचकर सभी दुख दूर हो गए, यहाँ परिवार के साथ रूखा सूखा या आधे पेट भी खाना मिलेगा तो खाकर रह लेगें. मगर वहां रहना मुश्किल था. अब मगर दुबारा वहां कभी नही जायेगे. खुद का रोजगार खड़ा कर बिहार को आगे बढ़ने में मदद करेंगे.
मौके पर एसपी नीलेश कुमार, डीडीसी राकेश कुमार, डीआरडीए निदेशक संतोष कुमार, नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल, यातायात डीएसपी अरुण कुमार, राजू कुमार, नगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, यातायात थानाध्यक्ष जयगोविंद सिंह यादव मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.