नालंदा : पत्नी की 16वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने पैतृक गांव पहुंच दी श्रद्धांजलि
नालंदा में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पैतृक गांव कल्याण बीघा पहुंचे, जहां उन्होंने राम लखन सिंह वाटिका में स्थापित पत्नी मंजू कुमारी सिन्हा की 16वीं पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके बेटे निशांत समेत परिवार के अन्य परिजन भी मौजूद रहे.
इस दौरान फरियादियों ने मुख्यमंत्री से अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर भी अवगत कराया. वहीं मुख्यमंत्री ने मौके पर ही अधिकारियों को फरियादियों की समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया. हालांकि मुख्यमंत्री बिना मीडिया से मुखातिब हुए ही वापस पटना लौट गए.
बता दें कि सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. गांव में केवल जरूरी वाहन को ही प्रवेश करने की अनुमति मिली, घर के पास अनावश्यक लोगों को जाने पर भी प्रतिबंध रहा. वहीं पुण्य तिथि को लेकर रामलखन सिंह वाटिका का रंग रोगन का कार्य भी कराया गया था.
मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, जदयू के महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार, एमएलसी रीना यादव, अस्थावां विधायक डॉक्टर जितेंद्र कुमार, जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा, सदर डीएसपी डॉ शिवली नोमानी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.