नालंदा : सड़क पर उतर अधिकारियों ने बिना मास्क लगाए लोगों से काटा चालान, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर दुकान को किया सील
नालंदा में कोरोना वायरस के प्रकोप को बढ़ता देख सरकार के निर्देशानुसार सोमवार को जिले के कई आला अधिकारी सड़कों पर उतर कर बिना मास्क पहने दुकानदार, राहगीर और बाइक सवारों से फाइन वसूला.
बता दें कि बिहार शरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी जेपी अग्रवाल, अपर अनुमंडल पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि, डीएसपी इमरान परवेज और डीसीएलआर प्रशांत कुमार ने बिहारशरीफ के अंबेर चौक, पुलपर व भरावपर समेत नगर के विभिन्न क्षेत्रों में घुम-घुमकर दर्जनों ऐसे लोगों से फाइन वसूला जो बिना मास्क पहने के घूम रहे थे या दुकानो पर बैठे थे. वहीं बिहारशरीफ के महात्मा गांधी रोड के समीप मां दुर्गा इलेक्ट्रॉनिक्स में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और बिना मास्क लगाकर सामान बेचने पर दुकान को तीन दिनों तक के लिए सील कर दिया गया.
इस मौके पर एसडीओ जेपी अग्रवाल ने बताया कि जिले में दिन-ब-दिन कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. मगर, लोग सचेत नहीं हो रहे हैं इसी को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार लोगों से 50 रुपए का फाइन और दो मास्क दिया जा रहा है, ताकि वह जब भी घरों से निकले तो मास्क पहनकर ही निकले. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार यदि कोई दुकानदार बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के सामान बेचते पकड़े जाएंगे तो उनके दुकान को तीन दिन तक के लिए सील कर दिया जाएगा. साथ ही जो व्यक्ति या वाहन चालक बिना मास्क के होंगे तो पहली बार फाइन के बाद दूसरी बार पकड़े जाने पर उनके वाहन को तीन दिनों के लिए जप्त कर लिया जाएगा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.