Abhi Bharat

नालंदा : कुख्यात शूटर कन्हैया सिंह गिरफ्तार

नालंदा में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. जहां बिहार थाना पुलिस के सहयोग से मरांची थाना पुलिस ने कुख्यात शूटर कन्हैया सिंह को गिरफ्तार किया है.

सूत्रों की माने तो गिरफ्तार बदमाश अंनत सिंह का शूटर बताया जा रहा है. मरांची थाना के दारोगा ने बताया कि पिछले 22 सितम्बर 19 की रात्रि में कन्हैया ने अपने पांच अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर ठेकेदार मुन्नी लाल को शराब पिलाने के बाद हत्या कर शव को इसी थाना क्षेत्र के रामपुर डुमरा में फेंक दिया था. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि राजनीति साजिश के तहत बादमाशों ने मुन्नी की हत्या की थी. हत्या के बाद से शूटर कन्हैया फरार चल रहा था.

बुधवार की दोपहर में बिहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने जब इसे संदिग्ध हालत में देखा तो हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसके बाद उसने हत्या कर फरार होने की बात कबूल की. इसके बाद उन्होंने मरांची थाना पुलिस को इसकी सूचना दी, तब मरांची थाना पुलिस ने पहुँचकर उसे गिरफ्तार किया. बता दें कि पूर्व में उसके अन्य साथी गिरफ्तार हो चुके हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.