नालंदा : वेतनमान समेत सात सूत्री मांगों को लेकर वित्तरहित शिक्षकों ने दिया धरना
नालंदा में गुरुवार को वित्त रहित अनुदानित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को अनुदान के बदले वेतनमान समेत सात सूत्री मांगों को लेकर वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अनुदानित महाविद्यालय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक एवं शिककेत्तर कर्मचारियों ने बिहार शरीफ के अस्पताल चौक पर धरना दिया.
इस मौके पर मोर्चा के महासचिव विजय कुमार पांडेय ने कहा कि 30 से 35 वर्षों से संचालित संबंध डिग्री महाविद्यालयों के कर्मचारियों को वेतन के नाम पर सरकार द्वारा कोई राशि नहीं दी जाती है. सरकार द्वारा 2008 में अनुदान देने का निर्णीत लिया गया. परंतु अनुदान भी समय पर नहीं मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि हमारी जायज मांगों पर सरकार अविलंब विचार कर निर्णय नही लेगी तो हमलोग विद्यालय महाविद्यालय को बंद कर विधान मंडल का घेराव और जेल भरो अभियान समेत कई तरह के चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगी. जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.