Abhi Bharat

नालंदा : नौवीं के छात्र ने की हॉस्टल के कमरे में खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखी खुद के चरित्र खराब होने की बात

नालंदा जिला के राजगीर थाना क्षेत्र के तुलसीगली में स्थित ग्रीन गार्डन स्कूल के कमरे में एक छात्र की लाश बरामद की गयी. छात्र की लाश एक रस्सी से बंधी हुयी फंदा से लटकी पायी गयी. लाश मिलने की खबर मिलने के बाद विद्यालय संचालक के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गयी.

जांच के दौरान पुलिस को अंग्रेजी में लिखा एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया, जिसमें उसने अपने आत्महत्या की बात कही और आत्महत्या का कारण खुद का चरित्र खो देना बताया. लिखे गये सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं, क्योंकि मैंने अपना चरित्र खो दिया है, मैं समझता हूं कि चरित्र के बिना जीवन अभिशाप है. मैं माफी चाहता हूं. आई मिस यू मां, आई लव यू मां.

बता दें कि मृतक छात्र पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना के छबिलातर गांव के सुधीर कुमार का 15 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार था, जिसने विगत एक माह पूर्व हीं आवासीय विद्यालय में नवम वर्ग में नामांकन कराया था और विद्यालय में रह कर पढ़ाई कर रहा था. पुलिस के द्वारा इस मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गयी है. फिलवक्त, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.

वहीं सबसे बड़ी बात यह है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने 18 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थान बन्द रखने का निर्देश दिया है. ऐसे में यह शिक्षण संस्थान किस प्रकार खुले था यह जांच का विषय हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.