नालंदा : दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, तालाब से मिला शव
नालंदा से बड़ी खबर है, जहां रहुई थाना क्षेत्र के कुल भंडारी गांव के पास तालाब से एक महिला का शव बरामद किया गया है. शव की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के टिकुली पर निवासी सिद्धार्थ कुमार की पत्नी सुधा कुमारी उर्फ गुड़िया के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि मृतका पिछले 22 मार्च से अपने ससुराल से लापता थी. मायके वालों ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के मामले में विवाहिता को अगवा कर लेने का मामला बिहार थाने में दर्ज कराया था. जिसके बाद से मृतका की खोजबीन शुरू की गई. गुरुवार की सुबह जब तालाब में महिला का शव दिखाई दिया तो इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना रहुई को दी गई.
पुलिस ने अपने आसपास थानों से संपर्क कर लापता महिला के परिजनों से संपर्क साधा. परिजन मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त किया. मृतका के पिता जितेंद्र प्रसाद ने 22 मार्च को दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ना करने का आरोप लगाकर बिहार थाना में मामला दर्ज कराया था.
मृतका के पिता जितेंद्र कुमार ने बताया कि आए दिन उनके दामाद सिद्धार्थ कुमार और उनके घर वाले उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे. पिछले साल 28 जून को सुधा कुमारी की शादी सिद्धार्थ कुमार के साथ बड़े ही धूम धाम से की गई थी. शव को रस्सी के सहारे हाथ और पैर बांधकर तालाब में फेंक दिया गया था. फिलहाल, पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की तहकीकात में जुट गई है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.