Abhi Bharat

नालंदा : बहु से तंग आकर सास-ससुर ने जहर खाकर की खुदकुशी

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में एक दंपत्ति ने सम्पति विवाद को लेकर हुई परिवारिक कलह से तंग आकर जहर खा आत्महत्या कर लिया.

घटना के बारे में बताया जाता है कि एकंगरसराय के मानपुर निवासी गंगा प्रसाद व उनकी पत्नी कांति देवी अपने बहु से तंग आकर जहर खा आत्महत्या कर लिया. इस संबंध में मृतक दंपति के पुत्र जयपाल ने बताया कि मेरे माता-पिता की पूरी संपत्ति जो कि करीब 8 बीघा थी, जिसे बहु बबली देवी ने अपने नाम से बहला-फुसलाकर लिखवा लिया था. उसके बाद जब विरोध किया गया तो सभी जमीन पर धारा 144 धारा लगा दिया गया. जिसके कारण पुलिस घर पहुँची तो दंपत्ति ने अपने को अपमानित व प्रताड़ित महसूस किया और जहर खाकर आत्महत्या कर लिया.

इधर, घटना के बाद से मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. फिलवक्त, दोनों पति-पत्नी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.