Abhi Bharat

नालंदा : मंत्री श्रवण कुमार पहुंचे बिहारशरीफ, सरकार की गिनायी उपलब्धि

नालंदा में शुक्रवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार दूसरी बार मंत्री बनने के बाद बिहारशरीफ सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उनका जदयू कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. वहीं उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों का जमकर बखान किया.

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है जहां जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में 9 प्रतिशत से बढ़कर 17 प्रतिशत हरियाली परत हो गई है. उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली के तहत राज्य में वृक्षारोपण, आहार, पाइन, तलाव के साथ जल संचय और चेक डैम का निर्माण किया जा रहा है.

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में हो रहे नल जल कार्य को प्रधानमंत्री सहित पूरे देश के लोगों ने सराहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश सरकार के शासनकाल में न्याय के साथ विकास का कार्य किया जा रहा है. सात निश्चय पार्ट टू का भी काम तेजी से करना है. हर गांव में बिजली तो पहुंच गई अब हर हर गांव में टोलो में हमारी सरकार सौर ऊर्जा से रौशन करेगा है। बिहार में जो भी अधूरे कार्य है उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. किसानों की हालत और सुधरेगी हर नौजवानों को काम मिलेगा सरकार का जो लक्ष्य है उसको जरूर पूरा करेंगे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.