नालंदा : मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री पर दिए गए ब्यान पर किया पलटवार, तेजस्वी यादव को बताया वैचारिक रूप से दरिद्र
नालंदा के राजगीर में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर हॉल में आयोजित जदयू की दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन के मौके पर सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार शिरकत किया. जहां उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव के द्वारा मुख्यमंत्री को वैचारिक रूप से कंगाल कहे जाने के ब्यान पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव को वैचारिक रूप से दरिद्र करार दिया.
मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि हमलोग को तो उतना ज्ञान नहीं है हम लोग गांव की पाठशाला में पढ़े हैं और वह चरवाहा विद्यालय में इसलिए उनको ज्यादा ज्ञान है. उन्होंने साफ कहा कि इस तरह की भाषा बोलने से परहेज करें व मर्यादा में रहे.
उन्होंने कहा कि राममनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण, कर्पूरी ठाकुर जी क्या इन लोगों को 26 वर्षों में 26 धन अर्जित करने के ज्ञान दिया था. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोग वैचारिक रूप से दरिद्र माने जाते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीति को व्यवसाय नहीं बनाये, बाकी रहा कंगाल कहे जाने बाली बात तो कंगाल कौन है यह तो सबको पता है, मुख्यमंत्री जी कालेधन की संपत्ति नहीं बनाते हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.