नालंदा : महाराष्ट्र से नवादा जा रहे प्रवासी मजदूर की सड़क दुर्घटना में मौत, दो घायल, किसी ने नहीं की कोई मदद
नालंदा से मानवता को शर्मसार करने वाली एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां भागनविगहा ओपी के फोर लेन के समीप ऑटो और मैजिक गाड़ी की टक्कर में ऑटो सवार एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई जबकि मृत्तक के दो भाई जख्मी हो गये. वहीं घटना के बाद ऑटो चालक अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया और उनकी मदद को कोई आगे नही आया. फिर जैसे-तैसे शव को ठेले पर लादकर दोनों भाई अस्पताल पहुंचे. वहां भी उन्हें स्ट्रेचर तक नही मिला. नतीजतन, दोनो घायल भाईयों को ही अपने भाई के शव को टांग कर अस्पताल ले जाना पड़ा.
दोनों घायल भाईयों में से एक ने बताया कि महाराष्ट्र से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से वे पटना पहुचे थे. वहां उतारने के बाद नवादा जाने के लिए 18 सौ रुपये में ऑटो रिजर्व कर तीनों भाई एक साथ नवादा जारहे थे. इसी दौरान भागनबिगहा के पास तेज रफ्तार में आ रही मैजिक गाड़ी ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बड़े भाई मो शेख राजू की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद ऑटो का चालक फरार हो गया. इसके बाद कोई मदद के लिए नही पहुचा तो जोगाड़ गाड़ी से मृतक के शव को लेकर बिहारशरीफ सदर अस्पताल पहुचे. यहां भी जुगाड़ गाड़ी से शव को उतरने के लिए कोई नही पहुचा और ना ही स्ट्रेक्चर की व्यवस्था करायी गयी. तब स्वयं हाथ से उठाकर दोनों जख्मी भाई इमरजेंसी वार्ड में ले गये जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया.
मृतक और उसके दोनों भाई नवादा जिला बाघी बगडीहा गांव के रहने वाले है. मो शमीर उद्दीन, मो जाहिद आलम और मो शेख राजू तीनो भाई महाराष्ट्रा के पुणे में मजदूरी करता थे और आज तीनो अपना घर वपस लौट रहा थे उसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.