नालंदा : मजदूरी के लिए जा रहे अधेड़ की सड़क हादसे में मौत

नालंदा में नूरसराय थाना इलाके के हाईस्कूल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक चण्डी थाना इलाके के ठाकुरस्थान निवासी मुन्ना पासवान का 45 वर्षीय पुत्र राजाराम प्रसाद है.

परिजन ने बताया कि गुरुवार को मजदूरी करने नूरसराय आ रहे थे इसी बीच हाईस्कूल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी हालत में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हुई है. अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज कर पहचान की कोशिश की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दी गयी है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.