नालंदा : महापौर और उप महापौर ने किया डिलक्स शौचालय का उद्घाटन
नालंदा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत वार्ड संख्या 4 में सोहसराय थाना के समीप नवनिर्मित डीलक्स सुलभ शौचालय की शुरुआत की गयी. जिसका उद्घाटन बिहार शरीफ नगर निगम की महापौर वीणा कुमारी और उप महापौर शर्मीली प्रवीण अलावे वार्ड पार्षद आरती देवी द्वारा संयुक्त रुप से किया गया.
इस मौके पर महापौर वीणा कुमारी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस शौचालय का निर्माण किया गया है. शहर के अन्य जगहों पर भी इस तरह के शौचालय का निर्माण किया जा रहा है.
वहीं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सज्जन कुमार ने बताया कि 6 लाख की लागत से इसका निर्माण किया गया है. इससे पहले इस इलाके में एक भी एक भी शौचालय या स्नानागार नही था. लोगों द्वारा बार-बार अनुरोध करने पर यहां चार शौचालय और एक स्नानागार का निर्माण किया गया है, जिससे यहां के आसपास से लोगों को फायदा होगा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.