नालंदा : कड़ी सुरक्षा के बीच जिले के 38 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शुरू
नालंदा में बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच ज़िले के 38 केन्द्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गयी. सभी परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की जांच वीडियोग्राफी के मौजूदगी में कोविड के गाइड लाइन के साथ की गई.
बता दें कि परीक्षा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए 185 स्टैटिक मजिस्ट्रेट के अलावा करीब पांच सौ पुलिस के जवान तैनाती की गई है. अभ्यर्थियों को त्रिस्तरीय जांच के बाद ही केन्द्रों में प्रवेश की इजाज़त दी गयी. परीक्षा में कुल 52 हज़ार 707 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. इसके लिए बिहारशरीफ में 20 राजगीर में 10 और हिलसा में आठ परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. तीनों अनुमंडलों को मिलाकर 27 हज़ार 958 छात्र तो 24 हज़ार 749 छात्राएं परीक्षा दे रही हैं.
वहीं डीईओ मनोज कुमार ने बताया कि बिहार शरीफ अनुमंडल क्षेत्र में छात्रों के लिए 13 तो छात्राओं के लिए सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसी तरह राजगीर में छात्र के लिए छः तो छात्राओं के लिए चार केंद्र बने हैं. जबकि, हिलसा में छात्र के लिए तीन और छात्रा के लिए पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस बार छात्र 10,987 तो छात्रा 10,302 ने फॉर्म भरा था. जबकि पिछले बार निष्कासित व फेल हुए छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 24 हज़ार 749 है. उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान हर 500 छात्र पर एक वीडियोग्राफर तैनात रहेगा. शुरू में जूता-मोजा पहन कर परीक्षा नहीं देने का आदेश दिया गया था. लेकिन बाद में इस आदेश को वापस ले लिया गया, अब कोई भी अभ्यर्थी जूता-मोजा पहन कर परीक्षा दे सकता है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.