Abhi Bharat

नालंदा : रसोई गैस सिलेंडर ब्लास्ट से दो मकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां बिहार थाना इलाके के कल्याणपुर मोहल्ले में बीती रात गैस भरने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गये. हालांकि इस बड़ी घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

बताया जाता है कि सिलेंडर ब्लास्ट होते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन दस्ता की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुनील महतो इलाके में जनरल स्टोर चलाता है. जनरल स्टोर की आड़ में वह गैस रिफिलिंग का भी अवैध धंधा करता है. बीती रात वह छोटे वाले सिलेंडर में गैस रिफिलिंग कर रहा था, इसी दौरान अचानक उसमें आग लग गई. आग लगने के बाद वह दुकान छोड़ भाग खड़ा हुआ. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जिसके बाद आस के मकान के लोग घर खाली कर सड़क पर निकल गए.

इस दौरान दुकान में रखे अन्य सिलेंडर भी आग की चपेट में का गये और एक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ता की करीब आधा दर्जन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सिलेंडर विस्फोट से पास के वीरेश साव और काली साव के घर में भी आग लग गया. जिससे घर में रखे सारा सामान जलकर खाक हो गया. वहीं नगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है, दोषी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.