Abhi Bharat

नालंदा : शिक्षा के मंदिर में बनाया जा रहा था शराब, भारी मात्रा में अर्द्धनिर्मित शराब बरामद

नालंदा में जहां एक तरफ बिहार सरकार स्कूल के गुरु जी को शराब और शराब माफियाओं के मुखबिरी के लिए लगा रही है तो वहीं दूसरी तरफ शिक्षा के मंदिर में ही शराब माफिया स्कूल बंद रहने का फायदा उठा रहे हैं और स्कूल में ही शराब का भंडारण कर रहे हैं.

नालंदा जिला अंतर्गत हिलसा प्रखंड के सरकारी स्कूल में शराब तस्कर शराब का कारोबार कर रहे है. जहां हिलसा पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान कर प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर के परिसर से भारी मात्रा में अर्ध निर्मित शराब को बरामद किया है. पुलिस की भनक लगने से पहले तस्कर मौके से फरार हो गया. स्कूल के चारदीवारी के अंदर शराब तस्कर जमीन के अंदर गाड़ कर छोवा को रखें हुए थे.

इस मामले में थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार शरण ने बताया कि इस संबंध में विद्यालय के शिक्षक द्वारा कभी भी सूचना नहीं दिया गया. ग्रामीणों के द्वारा गुप्त सूचना दी गई कि शराब धंधेबाज यहां अवैध रूप से शराब का भंडारण कर रहे हैं. इसी सूचना पर आज छापेमारी करते हुए विद्यालय से और विनिर्मित शराब बरामद किया गया है. धंधेबाजो की पहचान में पुलिस जुटी हुई है जो भी लोग इस अवैध धंधे में लिप्त हैं उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.