नालंदा : जिला पंचायत संसाधन केंद्र भवन का जिप अध्यक्ष तनुजा कुमारी और डीडीसी राकेश कुमार ने किया शिलान्यास

नालंदा में रविवार को बिहारशरीफ के कागजी मोहल्ला स्थित पुराने डाकबंगला की जमीन पर 4.19 करोड़ की लागत से जिला परिषद पंचायत संसाधन केन्द्र बनाया जाएगा. इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गई है. जिसका जिलापरिषद अध्यक्ष तनुजा कुमारी व डीडीसी राकेश कुमार ने शिलान्यास किया.

इस अवसर पर जिप अध्यक्षा ने बताया कि पंचम वित्त अनुदान की राशि से भवन का निर्माण कराया जाएगा. उन्होने बताया कि भवन ग्राउंड लेवल से लेकर सेंकेंड फ्लोर तक होगा. उन्होने बताया कि यह केंद्र भविष्य में प्रतिनिधियों के क्षमतावर्धन में रीढ़ की हड्डी साबित होगा. उन्होंने कहा कि यह पंचायत संसाधन केन्द्र अपने-आप में अनोखा होगा. इसके निर्माण होते ही यहां पर जिला परिषद के तमाम पदाधिकारी अपने चैम्बर में बैठ कर काम का निष्पादन करेंगे. जिला परिषद के साथ तमाम सदस्यों के बैठने के लिए भी बड़ा हॉल का निर्माण कराया जाएगा। उप विकास आयुक्त ने कहा कि पंचायतों में विकास का कार्य गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण किया जा सके इसके लिए पंचायत राज के विकासात्मक एवं प्रबंधकीय क्षमता की वृद्धि आवश्यक है. लिहाजा समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाता रहा है. यह संसाधन केंद्र आने वाले समय में पंचायत प्रतिनिधियों के लिए एक बेहतर सौगात होगा. जिसके द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के प्रतिनिधियों को चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षित कर योजना चयन से लेकर क्रियान्वयन तक की जानकारियों से लैस किया जा सकेगा.
बता दें कि इस पंचायत संसाधन केन्द्र में जिले के तमाम मुखिया, जनप्रतिनिधियों के अलावा किसी तरह के सरकारी कर्मचारियों का ट्रेनिग सेंटर होगा. इसके निर्माण होने के बाद प्रशिक्षण के लिए कहीं भी बाहर नहीं जाना पड़ेगा. प्रशासनिक भवन से लेकर तमाम अधिकारियों का चैम्बर वातानुकुलित होगा. जिला परिषद अध्यक्ष से लेकर परिषद के तमाम अधिकारियों का यहीं पर कार्यालय कक्ष होगा. इस मौके पर कमलेश पासवान, पुरुषोतम जैन, अनुरुद्ध कुमार, सुनीता देवी, नरोत्तम सहित कई जिप सदस्य उपस्थित थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.