नालंदा : कृषि बिल के विरोध में जाप कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
नालंदा में बुधवार को कृषि बिल के विरोध में जन अधिकार पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता शहर के अस्पताल चौक पर धरना दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार से इस बिल को वापस लेने की बात कही.
वहीं इस मौके पर प्रदेश युवा अध्यक्ष राजू दानवीर ने कहा कि देश भर में किसानों का आंदोलन जोरों पर है. केंद्र सरकार ने इस काला कानून को लाकर किसानों को मारने का काम किया है. पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष पप्पू यादव के आह्वान पर आज धरना दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 80% किसान के खिलाफ काला कानून लाकर किसान विरोधी नीति अपनाने का काम किया गया है. जब तक केंद्र सरकार किसान विरोधी काला कानून वापस नहीं लेगी, तब तक जन अधिकार पार्टी प्रदर्शन करेगी. अगर कृषि बिल वापस नहीं लिया जाएगा तब तक जन अधिकार पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.