Abhi Bharat

नालंदा : कड़ी सुरक्षा और कदाचारमुक्त वातावरण में इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू

नालंदा में सोमवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 अपने नियत समय से शुरू हो गई. वहीं पहले दिन परीक्षा कदाचारमुक्त शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई.

बता दें कि इस परीक्षा के लिए जिले में कुल 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें बिहारशरीफ में 31, राजगीर में 03, हिलसा में 05 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. जिनमे छात्राओं के लिए 17 परीक्षा केंद्र और छात्रों के लिए 22 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. इस परीक्षा में 26,063 छात्र व 19,922 छात्रायें शामिल हो रहे हैं.

परीक्षा को स्वच्छ व कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न व संचालित कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर 183 स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्त की गई है, जबकि 12 गश्ती दल, 10 उड़नदस्ता टीम व चार सुपर जोनल दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है, जो लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर स्वच्छ परीक्षा का संचालन सुनिश्चित करायेगे. परीक्षा 13 फरवरी तक चलेगी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.