नालंदा : लोदीपुर नरसंहार कांड में फरार आरोपियों के घर डुग-डुगी बजाकर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

नालंदा जिला के राजगीर अनुमंडल क्षेत्र के छविलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोदीपुर गांव मे बीते 4 अगस्त को जमीनी विवाद में पांच लोगों की गोली मारकर हुई हत्याकांड में 17 लोगों को नामजद किया गया है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी व दबाव बनाने के लिए पुलिस द्वारा शुक्रवार को गांव में डुग डुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया गया.

बता दें कि इस मामले में पुलिस अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. बावजूद अभी भी पांच आरोपी फरार चल रहे हैं. शुक्रवार को न्यायालय के आदेश पर कांड में फरार आरोपियों के घर इश्तेहार चस्पा करने की कार्रवाई की गयी. साथ पुलिस ने डुगडुगी बजाकर आगाह किया कि यदि समय रहते अपने आपको सरेंडर नही किया तो उसकी सारी अचल एवं चल सम्पति कुर्क कर ली जाएगी.
गौरतलब है कि कांड के आरोपी लोदीपुर निवासी छोटी यादव, करमु बिगहा के विनोद यादव तथा रामदेव यादव एवं गया जिला के मकेर निवासी विनय यादव के घर इस्तेहार चिपकाया गया. प्रशिक्षु डीएसपी नीलाभ कृष्ण, पुलिस अंचल निरीक्षक प्रकाश कुमार शरण, थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार के द्वारा ग्रामीणों की मौजूदगी में इस्तेहार चिपकाया गया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.