नालंदा : लॉकडाउन में बंद कमरे में बार-बालाओं के साथ लोगों ने लगाए ठुमके, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
नालंदा में इन दिनों लोगों में कोरोना का भय नहीं दिख रहा है. यही कारण है कि लोग लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे है. ताजा मामला रहुई प्रखंड के इमामगंज गांव का है. जहां बार बालाओं के नृत्य का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
बताया जाता है कि वायरल हुआ यह वीडियो मंगलवार की रात का है, जहां इमामगंज में गणेश पूजा के समापन के मौके पर शौक से चूर युवाओं द्वारा मनोरंजन के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान गांव के युवाओं द्वारा नर्तकियों को एक घर में बुलाकर बंद कमरे में उनसे जमकर ठुमके लगवाए गए.
वहीं बार बालाओं के साथ उसे देखने युवक भी जमकर नाचे और अपने मनोरंजन और बार बालाओं के नृत्य की मस्ती में वे लोग इस कदर खो गए कि न तो दो गज दूरी रही न ही किसी ने मास्क लगाना जरूरी समझा. वहीं सूत्रों की मानें तो नाच के दौरान आपस मे मारपीट की भी घटना हुई. लेकिन पुलिस और स्थानीय प्रशासन किसी को कानो कान खबर नहीं हुई. इधर, थानाध्यक्ष स्वराज कुमार ने इस तरह के आयोजन की जानकारी नहीं रहने की बात बता अपना पल्ला झाड़ लिया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.