नालंदा : गिरियक प्रखंड के रूपसपुर गांव में सकरी नदी से खेतों में घुसा पानी, मूंग, बादाम और सब्जियों की फसलें बर्बाद

नालंदा में मॉनसून आते ही जिले से गुजरने वाली सकरी नदी में बाढ़ का पानी आ जाने से गिरियक प्रखंड के रूपसपुर गांव में सैकड़ों एकड़ खेतों में लगी मूंग, सब्जी और बादाम की फसलें डूब गई हैं.
इस संबंध में स्थानीय किसान संतोष कुमार ने बताया कि मॉनसून का पानी आते ही बरसात का पानी नदियों में बहुत तेजी से आ गया, जिससे देखते ही देखते खेतों में लगी फसलें पानी में डूब गयी. इससे किसानों को काफी क्षति पहुंची है.
हालांकि किसानों ने बाढ़ का पानी आने से खुशी भी जताई. किसानों ने कहा कि बाढ़ का पानी आने से खेतों में जल स्तर में वृद्धि हुई है, जिससे धान की फसल सही ढंग से हो पाएगी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.