नालंदा : पिटाई के विरोध में किसानों ने सब्जी फेंक आगजनी कर एनएच को किया जाम

नालंदा में लॉकडाउन को दौरान पुलिस द्वारा किसानों की पिटायी किए जाने के विरोध में सोमवार को किसानों ने पुलिसिया ज्यादती के खिलाफ रोष जताते हुए जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सोहसराय थाना इलाके के बड़ी पहाड़ी एनएच 20 के समीप आगजनी करते हुए सब्जियों को सड़क पर फेंक कर जाम लगा दिया और जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की.
बता दें कि किसानों का आरोप है कि दी दिन पूर्व रामचंद्रपुर सब्जी मंडी को जिला प्रशासन द्वारा दीप नगर स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है, जो शहर से काफी दूर है. वहां तक सब्जी पहुंचाने के लिए बाइक या अन्य वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं मंडी से वापस लौटने पर ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट कर फाइन किया जाता है.

इधर, आगजनी और सड़क जाम की सूचना मिलते ही नालंदा के एसपी निलेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर किसानों से बातचीत की और पास की ही एक जगह पर सब्जी बेचने की व्यवस्था कराई. पुलिस के जवानों को आवश्यक कार्य के लिए जा रहे लोगों के साथ मारपीट नहीं करने का निर्देश दिया. एसपी के आश्वासन के बाद आक्रोशित किसान शांत हुए. इस दौरान करीब तीन घंटे तक एनएच पर अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.