नालंदा : 74वें गणतंत्र दिवस पर प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया झंडोतोलन
नालंदा में 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहारशरीफ के सोगरा स्कूल के मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां बिहार सरकार के वित्त सह जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर अमर शहीदों को नमन किया. इसके पूर्व उन्होंने नालंदा पुलिस के परेड का निरीक्षण किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिससे हर तबके के लोगों का विकास हुआ है. शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर सभी क्षेत्र में विकास हुआ है. महिलाओं को नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण देने के कारण ही आज हर क्षेत्र में महिला आगे बढ़ी हैं. बिहार पुलिस में तो सबसे अधिक महिलाओं की बहाली हुई हैं. महिलाओं के विकास से समाज, राष्ट्र और राज्य का विकास संभव है. दो साल के कोरोना काल के बाद इस साल हम लोग इस राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं.
वहीं इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं से जुड़े एक से बढ़कर एक आकर्षक झांकियां निकाली गयी. मौके पर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधान पार्षद रीना यादव, महापौर अनिता देवी, जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी, डीएम शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा के अलावे कई गण्यमान लोग मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.