नालंदा : बिहारशरीफ में लोगों ने किया जनता कर्फ्यू का समर्थन, सड़कों पर पसरा सन्नाटा
नालंदा में लोग कोरोना से पूर्ण लड़ाई को लेकर काफी सजग दिख रहे हैं. हमेशा लोगों से गुलजार रहने वाला बिहार शरीफ के रामचंद्रपुर स्थित फल और सब्जी मंडी सोमवार को सुनसान दिखा. वहीं पूरे शहर की दुकानें बंद हैं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है.
बता दें कि सुबह-सुबह का यहां का नजारा ऐसा दिखता था कि मानो मेला लगा हुआ है. मगर आज न किसान पहुंचे न ही खरीदार. लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आहूत जनता कर्फ्यू का समर्थन कर रहे हैं और वैश्विक आपदा कोरोना के खिलाफ एकमत हैं.
दुकानदारों ने बताया कि यहां नालंदा जिला ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से भी आयात और निर्यात के लिए लोग आते है. मगर आज हम लोगों ने जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखी है. इस कारण यहां की सभी दुकानें बंद रही और चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है. कुछ इसी तरह का नजारा बिहार शरीफ के रामचंद्रपुर बस स्टैंड रेलवे स्टेशन समेत अन्य जगहों पर भी देखने को मिला. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.