नालंदा : ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

नालंदा में जिला टेम्पो चालक संघ एवं नालंदा जिला ई-रिक्शा ऑटो चालक एसोसिएशन द्वारा स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया.

बिहारशरीफ के भैंसासुर स्थित ओम साईं हॉस्पिटल में करीब 250 चालकों का आंख, कान, नाक, हड्डी समेत अन्य तरह के रोगों की जांच कर उचित परामर्श दिया गया. वहीं संघ के जिलाध्यक्ष मन्ना यादव ने बताया कि ई-रिक्शा और टेंपो चालक घर परिवार के चक्कर में अपने शरीर पर ध्यान नहीं देते हैं. इस कारण वह कई तरह की बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं अगर समय समय पर चिकित्सकों द्वारा जांच कर उचित सलाह मिले तो वह स्वस्थ रह सकेंगे और कई तरह की बीमारियों से भी बचे रहेगें. दो दिनों के इस स्वास्थ्य जांच शिविर में करीब 500 चालकों व उनके परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य जांच किया जाएगा.
इस मौके पर डॉ अमरदीप सिंह, डॉ राजीव कुमार, डॉ बैजनाथ कुमार, डॉ राजेंद्र नयन, डॉ अंगद कुमार, डॉ धीरज कुमार, संघ के सचिव राणा रणजीत सिंह, महासचिव अनिल सिंह, कोषाध्यक्ष मोहम्मद खालिद, संगठन मंत्री नासिर खां, सीमा देवी, बब्लू सिंह, संजीव कुमार, कुंदन कुमार, रचित कुमार, राकेश कुमार, विपिन कुमार, सूरज कुमार एवं किरण कुमारी ने शिविर के संचालन में सहयोग किया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.