नालंदा : 50 लाख की फिरौती के लिए सरकारी कर्मी के पुत्र का अपहरण

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां बिहार थाना क्षेत्र से विद्युत विभाग की कर्मी के पुत्र का 50 लाख फिरौती के लिए अपहरण किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है. अस्पताल चौक के समीप मुसादपुर निवासी विद्युत विभाग की कर्मी उर्मिला देवी ने 20 वर्षीय पुत्र नीतीश के अपहरण का केस दर्ज कराया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
महिला ने बताया है कि 16 अक्टूबर को पुत्र बताया कि अमेजन से टेबल आया है. उसने 150 रुपए की मांग की. रुपया देकर वह ऑफिस के लिए निकल गईं. शाम तक पुत्र नहीं लौटा तो उन्होंने पुत्र के मोबाइल पर कॉल किया. उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला. देर रात उनके पुत्र के मोबाइल से किसी ने कॉल कर कहा कि आपका पुत्र नीतीश मेरे पास है, अगले दिन 50 लाख का इंतेजाम कर लेना. पुलिस को सूचना देने पर अपहरणकर्ताओं ने पुत्र को जान से मार देने की धमकी दी.
वहीं थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस अपहृत युवक की बरामदगी के लिए कार्रवाई में जुटी है. दो संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही युवक को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.