नालंदा : कल से होंगे देवी-देवताओं के दर्शन, सभी मंदिरों को किया जा रहा सैनिटाइज
नालंदा में लॉकडाउन के 78 दिनों बाद कल से मंदिरों के दरवाजे भगवान के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे. इसके लिए मंदिर कमिटी द्वारा वृहत रूप से तैयारी की जा रही है.
बिहार शरीफ के धनेश्वर घाट स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि मंदिर में गोल घेरा बनाया गया है और मात्र 4 से 5 भक्तों को ही भगवान के दर्शन करने की इजाजत दी गई है. साथ ही मंदिरों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है और जो भी भक्तगण यहां आएंगे उनके लिए सैनिटाइजेशन के साथ-साथ हाथों की धुलाई की व्यवस्था की गई है.
बता दें कि मंदिर में सिर्फ भगवान के दर्शन ही होगें, लोग प्रसाद नहीं चढ़ा पाएंगे. यही नहीं लोगों के निकास द्वार भी अलग से बनाए गए है, ताकि सोशल डिस्टसिंग बना रहे. वहीं जो लोग बिना मास्क के मंदिर आएंगे उनके लिए मुफ्त मास्क की व्यवस्था लियो क्लब की ओर से की गई है. बिहार शरीफ का धनेश्वरघाट हनुमान मंदिर में हर मंगलवार को दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.