नालंदा : दुकानों को बंद कराए जाने के विरोध में फल-सब्जी विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन
नालंदा में जिला प्रशासन ने 20 अगस्त से फल-सब्जी की दुकाने सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही खोलने का फरमान जारी किया है. इससे नाराज दुकानदारों ने शुक्रवार को पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने पुलिस पर डंडा चलाने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से दो घंटे अधिक समय देने की मांग की.
बता दें कि दुकानदार सोनू, सुरज, मंटू, सिराज, सोहन साव, विक्की, मनोज, वीरु आदि ने पुलिस पर दोरंगी नीति अपनाने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि शहर में अन्य स्थानों पर शाम को पांच बजे तक दुकाने खुली रही. जबकि भरावपर मोहल्ले में सुबह 10 बजे ही पुलिस ने डंडा चलाकर दुकाने बंद करवा दी.
प्रदर्शनकारी दुकानदारों का कहना था कि भरावपर मोहल्ले में करीब 100 दुकाने हैं. बाजार समिति से फल-सब्जी लाने में ही 8 बज जाते हैं. दो घंटे में बिक्री संभव नहीं है, इसलिए प्रशासन को और अधिक समय देना चाहिए. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.