नालंदा : बिहारशरीफ धमाका मामले में अब तक दो जख्मी समेत चार गिरफ्तार

नालंदा में ईद के दिन बिहारशरीफ के पहाड़पुरा मोहल्ले में हुए धमाके मामले में पुलिस ने अब तक दो जख्मी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है, जबकि जख्मी मोहम्मद जॉन और मोहम्मद आदिल उर्फ खन्ना को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अस्पताल में भर्ती दोनों ने पटाखा वाली बम के फटने से जख्मी होने की बात बता रहे हैं, जबकि जॉन के हथेली का जख्म कुछ और ही बयां कर रहा है. दोनों भर्ती युवक के गहरे जख्म किसी बड़े बिस्फोटक की ओर इशारा कर रहे हैं.
हालांकि पुलिस और डॉक्टर भी कैमरे पर कुछ भी बोलने से परहेज करते नजर आ रहे हैं. वहीं एफएसएल की टीम द्वारा प्रारंभिक जांच में हल्के विस्फोटक की बात बताई जा रही है. मामला चाहे जो भी हो लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण एक बड़ी घटना पर तुरंत अंकुश लगा दिया गया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.