नालंदा : पूर्व पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने राशन कार्डधारियों के बीच किया अनाज के थैले का वितरण
नालंदा में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा बिहारशरीफ के खंदकपर मोहल्ले राशन कार्डधारियों के बीच अनाज के थैले का वितरण कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे पूर्व पथ निर्माण मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव ने राजद पर हमला बोलते हुए उसे कलह वाली पार्टी बताया.
नंदकिशोर यादव ने कहा कि कलह के कारण ही राजद पैदा हुआ है. सत्ता के लिए यह पार्टी पैदा हुआ है और सत्ता के बंदरबांट में तो झगड़े होते ही रहते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य सरकार ने कोरोना वायरस में लगाए गए लॉकडाउन में गरीबों के बीच मुफ्त अनाज देने का घोषणा किये थे कि नवंबर में उन्हें दिया जाएगा. इसी के तहत उन्हें अनाज का थैला दिया जा रहा है, ताकि उन्हें इस योजना की जानकारी मिल सके. इसके अलावा केंद्र सरकार के द्वारा गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं.
इस मौके पर गरीबों के बीच अनाज के थैले का भी उन्होनें वितरण किया. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रोफेसर रामसागर सिंह, अविनाश कुमार, वार्ड पार्षद नीरज कुमार डब्लू एवं सुधीर सिंह के अलावे कई भाजपा नेता मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.