Abhi Bharat

नालंदा : दुर्गा पूजा और निकाय चुनाव के पहले डीएम-एसपी के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च

नालंदा में दुर्गा पूजा और निकाय चुनाव को लेकर डीएम शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा के नेतृत्व में शनिवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसमें दर्जनों अधिकारी और सैंकड़ों सुरक्षाकर्मी शामिल हुए.

श्रमकल्याण केंद्र से निकलकर मार्च भरावपर, लहेरी थाना, गगनदिवान, सोगरा कॉलेज होते हुए बाबा मनिराम अखाड़ा पर समाप्त हुआ. मार्च के पूर्व वरीय पदाधिकारियों ने अधिकारी और कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. डीएम ने बताया कि दुर्गापूजा और निकाय चुनाव को लेकर फ्लैग मार्च निकला गया है. मार्च का मकसद नागरिकों में सुरक्षा और बदमाशों में दहशत का संदेश देना है. जुलूस के निर्धारित मार्ग पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर दी गई है. डीएम ने आस्था के पर्व को सौहार्द के माहौल में मनाने की अपील नागरिकों से की. वहीं एसपी ने बताया कि जुलूस में शामिल बदमाशों पर कार्रवाई की जाएगी. जगह-जगह सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है. अमनपसंदों के सहयोग से शांतिपूर्ण माहौल में सभी त्योहार संपन्न होगा.

मार्च में एसडीओ कुमार अनुराग, सदर डीएसपी मो शिब्ली नोमानी, यातायात डीएसपी अरुण कुमार सिंह, बीडीओ अंजन दत्ता, नगर थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, सोहसराय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, यातायात थानाध्यक्ष संदीप कुमार समेत अन्य पदाधिकारी व सुरक्षाकर्मी शामिल थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.