Abhi Bharat

नालंदा : थाना में महिला की आत्महत्या मामले में तीन पर गिरी गाज, आईओ और ओडी पदाधिकारी समेत महिला पुलिसकर्मी निलंबित

नालंदा के रहुई थाना परिसर में पुलिस अभिरक्षा के दौरान महिला की आत्महत्या मामले में एसपी ने लापरवाही बरतने के आरोप में ओडी ड्यूटी में तैनात पदाधिकारी, आईओ और एक महिला पुलिसकर्मी को तत्काल निलंबित कर दिया है.

नालंदा के एसपी हरिप्रसाथ एस ने बताया कि यह पूरा मामला मानवाधिकार से जुड़ा हुआ है, इसलिए मानवाधिकार के बताए गए दिशा निर्देश पर कार्य किए जा रहे हैं. अनकट वीडियोग्राफी के बीच डॉक्टर की टीम के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. साथ ही थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है. लापरवाही बरतने के आरोप में तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है.

वहीं एसपी ने बताया कि पूरे मामले में थानाध्यक्ष की भूमिका की जांच मजिस्ट्रेट के द्वारा करायी जा रही है. उधर, ग्रामीणों की माने तो तत्काल थानाध्यक्ष के द्वारा टॉर्चर किए जाने के कारण महिला खुदकुशी कर ली है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.