नालंदा : खेत पटवन के लिए गए किसान की करंट से हुई मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
नालंदा जिला अंतर्गत छबिलापुर थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव शुक्रवार की रात करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. मृतक सोहराय महतो के (57) वर्षीय पुत्र आनंदी प्रसाद है.
घटना के संदर्भ में मृतक के परिजनो ने बताया कि आनंदी प्रसाद प्रत्येक दिन खेत पटवन को लेकर खंधा जाते थे और शाम होते-होते खाने के लिए घर लौट आते थे. परंतु, बीती शाम घर नहीं आए. जिसके बाद खोजबीन शुरू की गई तो देखा गया कि अचेतावस्था में पोल के समीप पड़े हुए थे. जिसके बाद बिजली कटवाई गई, तब तक अधेड़ की मौत हो चुकी थी. मौत की खबर घरवालों को मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार के चित्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया. ग्रामीण बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.
करंट से मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा करंट से मौत की बात बताई गई है. आवेदन अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी. बिजली विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.