नालंदा : खेत पटवन कर रहे किसान को धारदार हथियार से वार कर किया जख्मी, पटना रेफर

नालंदा में शुक्रवार को सिलाव थाना इलाके के धरहरा गांव में पूर्व के विवाद को लेकर खेत पटवन कर रहे किसान को बदमाशों ने धारदर हथियार से वार कर जख्मी कर दिया. जख्मी किसान सहदेव यादव का पुत्र मनोज यादव है. जख्मी किसान को गंभीर हालत में बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे प्रथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया.
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि जख्मी युवक आलू का पटवन कर रहा था उसी वक्त गांव के ही बंटा चौधरी से पूर्व के विवाद को लेकर कहा सुनी होने लगा.बात इतनी बढ़ गयी कि उसने पास रखे हसूली से उसके पेट और सीने पर वार कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
वहीं सिलाव थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में घटना घटी है. एक नामजद समेत अन्य अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.