Abhi Bharat

नालंदा : स्वास्थ्य समिति की बैठक में भड़के डीएम, तीन प्रभारी और हेल्थ मैनेजर का वेतन बंद करते हुए मांगा स्पष्टीकरण

नालंदा में गुरुवार को स्वास्थ व्यवस्था को और बेहतर बनाने और रैंकिग में पिछड़े प्रखंडों को बेहतर बनाने के लिए डीएम योगेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हरदेव भवन में स्वास्थ्य समिति की बैठक की. जहां अनुकूल परिणाम न देख डीएम भड़क उठे और कई अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई.

इस मौके पर उन्होंने बार-बार हिदायत के बाद भी स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार नहीं करने पर नूरसराय, राजगीर और हरनौत पीएचसी प्रभारी और हेल्थ मैनेजर का वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की.

डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य के मामले में हम और किस प्रकार बेहतर कर सके ताकि हर लोग तक यह व्यवस्था पहुँच सके इसलिए समीक्षा बैठक बुलायी गयी है. उन्होंने कहा कि यदि अन्य प्रखंडों में भी स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो उनपर भी कार्रवाई होगी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.