नालंदा : लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी में तैनात जवानों पर फूलों की बारिश कर उतारी गयी आरती

नालंदा में शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर लॉकडाउन के दौरान सुरक्षा में लगाए गए पुलिस जवानो के सम्मान में सोमवार को बजरंग दल और आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने फूलों की वर्षा कर सभी की आरती उतारी.
इस मौके पर बजरंग दल के संयोजक गौरव कुमार ने बताया कि कोरोना योद्धाओं के सम्मान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. ये लोग जिस तरह अपने परिवार और घर-बार को छोड़कर ड्यूटी में तैनात हैं. वे वाकई में सम्मान के हकदार हैं. इसी को लेकर आज नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर तैनात कर्मियों को फूलों की वर्षा करने के बाद उनकी आरती उतारी गई. आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें.

वहीं इस मौके पर सम्मान पाकर पुलिस कर्मी भी अपने आप को काफी गौरवान्वित महसूस किये और अपने कर्तव्य को इसी तरह निभाने की बात कही. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.