नालंदा : लगातार बारिश से पंचाने और लोकायन का जलस्तर बढ़ा, तटबंध टूटने से कई गांव हुए जलमग्न
नालंदा में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण जिले के कई नदियां उफान पर है तो कई जगहों पर तटबंध टूट गए हैं. बिहारशरीफ में पंचांने नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण सलेमपुर रविदास टोला, आशानगर, सोहसराय समेत कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इलाके में चार फीट तक जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इस कारण लोगों को छतों पर रहने या फिर घर छोड़ने को मजबूर हैं.
मोहल्लेवासियों ने बताया कि अक्सर इस इलाके के पंचाने नदी का पानी आ जाता है, इस कारण यहां रहने वाले लोगों को लोगों को बाढ़ से जूझना पड़ता है. मगर, जिला प्रशासन द्वारा न तो समस्या का समाधना किया जाता है न ही बाढ़ के समय किसी तरह की सरकारी सहायता ही दी जाती है. इस कारण लोगों को मजबूरी में जलजमाव के बीच ही रहना पड़ता है. वहीं हिलसा अनुमंडल में लोकायन नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण महेशपुर डीह के समीप तटबन्ध टूटा गया है. जिसके कारण कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिससे धान समेत कई तरह के सब्जियों की फसल डूब गए हैं.
ग्रामीण कृष्णा रविदास, रविश कुमार ने बताया कि पिछले महीने यास तूफान के कारण धान का बीज नष्ट हो गया था. फिर दुबारा कर्ज लेकर धान का रोपणी किए हैं तो अब बाढ़ का डर सता रहा है. अगर, इस बार फसल डूब गए तो हमलोगों का कमर टूट जाएगा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.