Abhi Bharat

नालंदा : बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ प्रमिला कुमारी का हुआ अभिनंदन समारोह

नालंदा में डॉ प्रमिला कुमारी को बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष बनाये जाने पर बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति की नालंदा इकाई द्वारा रविवार को बिहारशरीफ के देवीसराय स्थित एक सभागार में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर प्रजापति समन्वय समिति के सदस्यों ने डॉ प्रमिला को फूल माला पहनाकर उन्हें बधाई दी. कार्यक्रम का आयोजन समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष मंगल पंडित द्वारा किया गया. वहीं डॉ प्रमिला ने कहा कि किसी भी समाज की उन्नति के लिए शिक्षा बहुत जरुरी है. हमारे समाज की तरक्की के लिए भी शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है. शिक्षित समाज को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने महिलाओं को मिल रहे आरक्षण और वर्तमान सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. पूर्व जिलाध्यक्ष जनार्दन पंडित ने कहा कि माटी कला बोर्ड की स्थापना से रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे. उन्होंने समाज की बेहतरी के लिए विधेयक लाकर सम्मान प्रदान करने की मांग की.

मौके पर सुबोध पंडित, राजीव रंजन, प्रवेश पंडित, सुनील पंडित, सुजीत पंडित, अवधेश पंडित, सावित्री देवी, डॉ मनोज कुमार मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.