नालंदा : दहेज की बलि चढ़ी एक और बेटी, हत्या कर फरार हुयें ससुराल वाले

नालंदा में दहेज की बलि बेदी पर एक और बेटी बलि चढ़ गयी. घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गांव की है. जहां सोमवार के दिन दहेज लोभियों ने विवाहित की हत्या कर घर से फरार हो गए.

वहीं मृत्तका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा की मृत्तका पूजा कुमारी की शादी चार साल पहले मघड़ा निवासी संतोष कुमार के साथ की गई थी. उसके पति संतोष कुमार ने यह दूसरी शादी की थी, पहली पत्नी की भी उसने हत्या कर दी थी. दहेज की खातिर संतोष कुमार अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया करता था.
वहीं सोमवार को हत्या करने के बाद सभी लोग घर छोड़ कर फरार हो गए हैं. फिलवक्त, पुलिस घटना स्थल पर पहुच शव को अपने कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर मामले की छानबीन में जुट गई है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.