Abhi Bharat

नालंदा : डीएम-एसपी ने शहर का भ्रमण कर लॉकडाउन को सख्ती से पालन करने का दिया निर्देश

नालंदा में लॉकडाउन को शत प्रतिशत लागू करने के उद्देश्य से नालंदा के डीएम और एसपी समेत कई अधिकारियों ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर सख्ती से लॉकडाउन को लागू करने का निर्देश दिया.

इस मौके पर पदाधिकारियों ने बताया कि इस महामारी को देखते हुए राज्य सरकार ने 31 मार्च तक पूरे सूबे को लॉकडाउन कर दिया है. इस कारण आज लोगों से अपील की जा रही है कि अगर कोई अतिआवश्यक कार्य न हो तो वे 31 मार्च तक अपने घरों में ही रहे. अगर कोई व्यक्ति इस आदेश का पालन नहीं करेगा तो उसपर आपदा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने पुलिस पाधिकारियो और थानाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्रों में सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया.

हालांकि इस दौरान खाद्यय और मेडिकल स्टोरों को छोड़ कर सभी खुले दुकानों को जबरन बंद कराया गया. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस महामारी से घबरा कर नहीं बल्कि हमें जागरूक बनाना होगा. दिन में कई बार कम से कम 20 सेकेंड तक साबुन से हाथ धोना चाहिए. यदि किसी को तेज बुखार, सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत नजदीकी अस्पताल जाकर चिकित्सक से सलाह लेना चाहिए. जब तक हमलोग जागरूक नहीं होगें तब तक कोरोना वायरस से नही लड़ सकते हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.