नालंदा : खाद्य सामग्रियों की कालाबजारी रोकने का डीएम ने दिया निर्देश
नालंदा में खाद्य सामाग्री की कालाबाजारी को रोकने के लिए जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बुधवार को विभिन्न संगठनों के साथ बैठक कर उन्हें जरूरी खाद्य सामग्री की आपूर्ति कराने का निर्देश दिया.
बता दें कि लॉकडाउन के तीसरे दिन विभिन्न दुकानों पर खरीदारों की भारी भीड़ देखी जा रही है. जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि कई दुकानदारों द्वारा खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी की जा रही है. इसी सूचना पर उन्होंने नालंदा चैंबर्स ऑफ कॉमर्स समेत संगठनों के साथ बैठक की उन्होंने स्पष्ट तौर पर सभी दुकानदारों को खदान खाद्य सामग्री उपलब्ध करने का निर्देश दिया.
साथ ही उन्होंने बताया कि वे अपने दुकानों के आगे वृत्ताकार गोला बना लें और उसी गोला के अनुसार वह लोगों को सामानों की आपूर्ति करें. अनावश्यक दुकानों पर भीड़ ना लगाएं साथ ही उन्होंने ट्रांसपोर्टिंग जैसी समस्याओं पर भी संगठनों को अपना राय दिया. इस मौके पर डीडीसी राकेश कुमार व डीएसपी इमरान परवेज के अलावे कई लोग मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.