नालंदा : धमाके की आवाज के बाद मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी, सीसीटीवी में दिख रहा धुआं का गुब्बार
नालंदा से बड़ी खबर है, जहां शनिवार को बिहार थाना क्षेत्र के पहाड़पुरा मोहल्ले में अचानक विस्फोट होने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी मिलते ही डीएम शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गए. स्थानीय लोगों की माने तो मौके पर खून के धब्बे और बारूद बिखरे हुए हैं, जिससे आशंका जाहिर की जा रही है कि बम बनाने के दौरान विस्फोट हुआ है.
डीएम ने बताया कि एफएसएल की टीम को बुलाया गया है, जिसके जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा. सीसीटीवी फुटेज में हल्का धुआ दिख रहा है. आसपास जहां घटना की बात बताई जा रही है, वहां विस्फोट जैसी बात नहीं है.
वहीं एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो युवक यहां से निकलते दिख रहे हैं. अस्पताल जाकर भी जांच की गई है. मगर वहां कोई इलाज कराने नहीं पहुंचे हैं. एफएसएल के द्वारा जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. एहतियात के तौर पर और पुलिस वालों की यहां तैनाती कर दी गई है. अन्य सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.