नालंदा : डीएम और एसपी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
नालंदा में मंगलवार को छठ महापर्व को लेकर डीएम योगेंद्र सिंह और एसपी हरिप्रसाथ एस ने बिहारशरीफ के बाबा मणिराम, सोहसराय सूर्य मंदिर, मोरा तालाब एवं कोसुक छठ घाट का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होनें अधकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए.
मौके पर डीएम ने कहा कि कोविड को देखते हुए लोगों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में घाटों पर न आकर घरों या छतों पर ही इस महापर्व को करें. जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घाटों पर गोताखोर और वोट की व्यवस्था की गई है. साथ साथ लाइट, पेयजल, चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था की गयी है. जल के स्तर को देखते हुए सभी घाटों पर बेरिकेटिंग करायी गयी है. घाटों पर कोविड जांच और वैक्सीनेशन के साथ साथ मेडिकल टीम मौजूद रहेगें.
वहीं एसपी ने कहा कि सभी घाटों पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा सादे लिबास में भी पुलिस बल मौजूद रहेगें. पूर्व के भीड़ को देखते हुए यातायात के रूट में भी परिवर्तन किया गया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.