नालंदा : अनुसूचित जाति के मत्स्य पालकों के बीच वाहन का वितरण
नालंदा में मत्स्य विपणन योजना के तहत मत्स्य पालकों की माली हालत को सुधारने के उद्देश्य से मत्स्य विभाग द्वारा गुरुवार को अनुसूचित जाति के मत्स्य पालकों के बीच वाहन का वितरण किया गया.
बता दें कि बिहारशरीफ के समाहरणालय परिसर में 14 मत्स्य पालको के बीच जिलाधिकारी और एसपी ने संयुक्त रुप से वाहन की चाभी सौपीं. वहीं जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत इच्छुक पालकों को वाहन की खरीद पर 90 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है. जिससे वे आत्मनिर्भर बन कर परिवार का भरण पोषण कर सकते हैं.
इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार और जिला मत्स्य पदाधिकारी उमेश रंजन भी मौजूद रहें.
Comments are closed.